सामान्य प्रश्न पत्राचार पाठ्यक्रम
- हिंदी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम
- हिंदी डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- एडवांस हिंदी डिप्लोमा
- सिविल सेवा हिंदी पाठ्यक्रम
- प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ पाठ्यक्रम
- हिंदी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम (माध्यम- अंग्रेजी, तमिल, बंगला और मलयालम)
- हिंदी डिप्लोमा पाठ्यक्रम (माध्यम- अंग्रेजी, तमिल, बंगला और मलयालम)
- एडवांस हिंदी डिप्लोमा (माध्यम- हिंदी)
- सिविल सेवा हिंदी पाठ्यक्रम (माध्यम- अंग्रेजी)
- प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ पाठ्यक्रम (माध्यम- अंग्रेजी)
प्रतिवर्ष जुलाई से प्रारंभ होने वाले इन पाठ्यक्रमों की अवधि एक वर्ष की है। इनमें दाखिला जून माह में होता है तथा परीक्षाएँ प्रतिवर्ष मई माह में आयोजित की जाती है।
प्रतिवर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इन पाठ्यक्रमों की अवधि एक वर्ष है। दाखिला 1 दिसंबर से प्रारंभ होता है।
प्रति वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है। दाखिला 1 दिसंबर से प्रारंभ होता है।
सभी भारतीय तथा विदेशी जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है और जिनकी आयु कम से कम 10 वर्ष हो, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। अप्रवासी भारतीय भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के पात्र हैं ; उनके लिए मातृभाषा का कोई बंधन नहीं हैं।
अभ्यर्थी को अंग्रेजी / बंगला / तमिल / मलयालम में से किसी एक भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है, क्योंकि पाठ्य- सामग्री इन माध्यमों/भाषाओं में उपलब्ध करवाई जाती है।
सभी भारतीय तथा विदेशी जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है और जिनकी आयु कम से कम 10 वर्ष हो, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। अप्रवासी भारतीय भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के पात्र हैं ; उनके लिए मातृभाषा का कोई बंधन नहीं हैं।
अभ्यर्थी को अंग्रेजी / बंगला / तमिल / मलयालम में से किसी एक भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है, क्योंकि पाठ्य- सामग्री इन माध्यमों/भाषाओं में उपलब्ध करवाई जाती है।
साथ ही अभ्यर्थी ने केंद्रीय हिंदी निदेशालय का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम या राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय का प्रवीण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया हो या वह इस संबंध में एक घोषणा पत्र दे कि उसे उक्त पाठ्यक्रम के स्तर की हिंदी का ज्ञान है।
भारत या विदेशों में रहने वाले ऐसे भारतीय तथा विदेशी जिनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है और जिनकी आयु कम से कम 15 वर्ष हो, के लिए यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
अभ्यर्थी केंद्रीय हिंदी निदेशालय का हिंदी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया हो या उसने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी विषय के साथ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो, या समकक्ष योग्यता रखते हो।
सिविल सेवा के प्रत्याशी जो पूर्वोत्तर राज्यों से हो, तथा जिनकी मातृभाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है और जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में अनिवार्य भाषा के रूप में हिंदी विकल्प लेने के इच्छुक हैं, इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के पात्र है। यह पाठ्यक्रम पूर्ण रूप से नि:शुल्क है।
वह कर्मचारी इस पाठ्यक्रम के लिये योग्य है जो:-
- ऐसे स्थानों पर तैनात है जहां हिंदी शिक्षण योजना के तहत शिक्षण सुविधाएँ या तो उपलब्ध नहीं है या अप्राप्य हैं।
- ऐसे परिचालन स्टाफ जो अपनी विशेष कार्य प्रकृति अथवा कार्यावधि के कारण गृह मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाई जा रही हिंदी कक्षाओं में भाग नहीं ले पाते है।
- श्रेणी-1 तथा श्रेणी-2 के वरिष्ठ अधिकारी जिनके पास दफ्तर की व्यस्तता के कारण नियमित कक्षाओं के लिए समय नहीं हैं।
- केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक/ प्रधान अध्यापक/ स्वायन्त्त संस्थाएं/ सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों का आवेदन पत्र आवेदन संबंधित कार्यालय या विभाग द्वारा अग्रेषित किया जाना चाहिए जो यह सुनिश्चित करे कि प्रत्याशी उस पाठ्यक्रम का पात्र है।
दाखिले के समय प्रत्याशी को निर्धारित पाठ्यक्रम के लिए निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा । इसमें दाखिला, ट्यूशन और परीक्षा शुल्क शामिल है।
- | सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम | डिप्लोमा पाठ्यक्रम | एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रम |
---|---|---|---|
भारत में रहने वाले अभ्यर्थी | रू. 50/- | रू. 50/- | रू. 200/- |
विदेश में रहने वाले अभ्यर्थी | 50 अमरीकी डॉलर या इसके बराबर। | 50 अमरीकी डॉलर या इसके बराबर। | 200 अमरीकी डॉलर या इसके बराबर। |
दाखिले के समय प्रत्याशी को निर्धारित पाठ्यक्रम के लिए निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें ट्यूशन और दाखिला शुल्क शामिल है।
प्रबोध पाठ्यक्रम | प्रवीण पाठ्यक्रम | प्राज्ञ पाठ्यक्रम |
---|---|---|
रू. 50/- | रू. 50/- | रू. 50/- |
13. सिविल सेवा हिंदी पाठ्यक्रम के लिए क्या कोई प्रवेश शुल्क है? यदि है, तो निर्धारित शुल्क क्या है?
यह पाठ्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है।
नहीं, अलग से कोई परीक्षा शुल्क नहीं है। सभी शुल्क प्रवेश शुल्क में सम्मिलित है।
हाँ, प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त परीक्षा फार्म को जमा करवाते समय 100/- रूपये परीक्षा शुल्क भी देना होगा। शुल्क एच टी एस,(एम/ओ) गृह मंत्रालय को देय होगा।
नहीं, यह पाठ्यक्रम पूर्णत: निःशुल्क है। इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती।
जी हाँ, आवेदन पत्र www.chdpublication.mhrd.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
जी हाँ, आवेदन पत्र www.chdpublication.mhrd.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
जी हाँ, आवेदन पत्र www.chdpublication.mhrd.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
शुल्क का भुगतान (Director, Central Hindi Directorate) नई दिल्ली के पक्ष में रेखित इंडियन पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट द्वारा किया जा सकता है। विदेश में रहने वाले अभ्यर्थी भारत के किसी भी अधिकृत बैंक के ड्राफ्ट द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
जिन देशों में स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय पर प्रतिबंध है वहाँ अभ्यर्थी शुल्क के बराबर की राशि स्थानीय मुद्रा में उस देश में स्थित भारतीय मिशन/दूतावास में जमा करा सकते हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन फार्म के साथ मूल रसीद भेजी जानी अनिवार्य है।
भुगतान रेखित इंडियन पोस्टल ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट जो कि निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली के पक्ष में होगा, द्वारा किया जायेगा।
नहीं, शुल्क वापिस नहीं किया जायेगा।
सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षाएं मई महीने में आयोजित की जाती है।
प्रबोध / प्रवीण / प्राज्ञ पाठ्यक्रम की परीक्षाएं नवंबर महीने में आयोजित की जाती है।
छात्रों को नियमित रूप से प्रत्येक पखवाड़े के अंतराल पर उत्तर-पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
लिखित परीक्षा तथा आतंरिक मूल्यांकन को जोड़ कर कुल अंक दिए जाएंगे।
हाँ, उत्तर-पत्रों को मूल्यांकन हेतु निदेशालय में जमा करवाना होगा।
सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम परीक्षा में दो लिखित प्रश्न-पत्र होते हैं।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा में दो लिखित प्रश्न-पत्र होते हैं।
एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रम परीक्षा में चार लिखित प्रश्न-पत्र होते हैं।
उप निदेशक पत्राचार पाठ्यक्रम विभाग
केंद्रीय हिंदी निदेशालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय
वेस्ट ब्लॉक -7 रामकृष्ण पुरम
नई दिल्ली –110066
विदेश में रहने वाले प्रत्याशी शुल्क का भुगतान भारत के किसी भी अधिकृत बैंक ड्राफ्ट द्वारा जोकि निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली के पक्ष देय होगा, द्वारा कर सकते हैं।
यदि विदेश में रहने वाले किसी प्रत्याशी को स्थानीय विदेशी मुद्रा विनियम पर प्रतिबंध के कारण नकद भुगतान में फीस जमा करवाने में परेशानी आ रही है तो उसके लिए यह उचित होगा कि प्रत्याशी जिस देश में रह रहा हो, उस देश में स्थित भारतीय मिशन/दूतावास में स्थानीय मुद्रा में फीस के बराबर की राशि जमा करवा दे तथा मूल रसीद निदेशालय में भिजवा दे।
जी हाँ, छात्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर यथासंभव एक सप्ताह के लिए यह कार्यक्रम करवाया जाता है।
तीन महीने से अधिक की अवधि के लिए यदि पते में कोई भी परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल इस दफ्तर में दें|
नहीं, यह पाठ्यक्रम केवल सरकारी कर्मचारियों, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों, सार्वजनिक निकायों आदि के अधिकारियों के लिए हैं।
जी हाँ। ये दोनों पाठ्यक्रम समान है।
हिंदी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम आठवीं कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
हिंदी डिप्लोमा पाठ्यक्रम दसवीं कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
एडवांस हिंदी डिप्लोमा कोर्स बारहवीं कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
प्रबोध पाठ्यक्रम पांचवी कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
प्रवीण पाठ्यक्रम आठवीं कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
प्राज्ञ पाठ्यक्रम दसवीं कक्षा की द्वितीय भाषा हिंदी के समकक्ष है।
भारतीय पोस्टल आर्डर तथा बैंक ड्राफ्ट द्वारा किया गया भुगतान स्वीकार्य है।
मनीऑर्डर या चैक द्वारा भेजी गई राशि स्वीकार्य नहीं होगी।
नामांकित प्रत्याशी को पाठ्य सामग्री, जिसमें नियमित पाठ, उत्तर-पत्र तथा प्रतिपूरक सामग्री शामिल है, दिए गए पते पर भेज दी जाएगी। उत्तर-पत्र में अभ्यास हेतु सामग्री एवं प्रश्न दिए जाएंगे जिनके उत्तर प्रत्याशी द्वारा स्वयं लिखे जाने हैं तथा निदेशालय में मूल्यांकन हेतु वापस लौटाना आवश्यक है। उत्तर-पत्र मिलने पर निदेशालय में इसका मूल्यांकन किया जाएगा तथा आवश्यक निर्देशों, टिप्पणी, मार्गदर्शन सहित प्रत्याशी को लौटा दिया जाएगा।
जी हाँ, परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु उत्तर-पत्र जमा करवाना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के अंकों तथा आंतरिक मूल्यांकन को जोड़कर ही अंतिम परिणाम तैयार किया जाता है।
जी हाँ। आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों का परीक्षा के नतीजे पर प्रभाव पड़ता है।